• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 storey building collapses in schin pali area surat gujrat
Last Updated :सूरत , सोमवार, 8 जुलाई 2024 (12:15 IST)

गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने का अंदेशा

गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने का अंदेशा - 6 storey building collapses in schin pali area surat gujrat
सूरत। गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन से चार लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि रात में मलबे से एक व्यक्ति का शव निकाला गया। यह घटना दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई।
 
गहलोत ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, क्योंकि स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे के नीचे अभी भी तीन से चार लोग फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था।
 
आयुक्त ने कहा कि करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके के कारखानों में काम करने वाले लोग थे। जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमें फंसे हुए लोगों की चीखें सुनाई दीं। हमने मलबे से एक महिला को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। बाद में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
 
सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी भी पुलिस, अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। Edited By : Chetan Gour