• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4.21 crore patients were treated under Ayushman Bharat Yojna
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (22:27 IST)

लोकसभा: आयुष्मान भारत योजना के तहत 4.21 करोड़ मरीजों का हुआ इलाज

लोकसभा: आयुष्मान भारत योजना के तहत 4.21 करोड़ मरीजों का हुआ इलाज - 4.21 crore patients were treated under Ayushman Bharat Yojna
नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 4.21 करोड़ मरीजों ने अस्पतालों भर्ती होकर इलाज कराया है जिस पर 49, 468 करोड़ रुपए का खर्च आया है। 14 दिसंबर की स्थिति के अनुसार 49,468.60 करोड़ रुपए के खर्च से 4.21 करोड़ अस्पताल भर्तियों को अधिकृत किया गया है।
 
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी देते कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दिनांक 14 दिसंबर की स्थिति के अनुसार 49,468.60 करोड़ रुपए के खर्च से 4.21 करोड़ अस्पताल भर्तियों को अधिकृत किया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) 2018 में शुरू की गई थी, जो सरकार द्वारा वित्त पोषित सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लोगों को सुलभ और किफायती इलाज प्रदान करने के लिए राज्य सरकारों को सहायता देने की दिशा में विभिन्न कदम उठाए गए हैं। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बढ़ीं बायजूस की मुश्किलें, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने भेजा समन