लोकसभा में तोमर बोले, PMFBY दुनिया की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) किसानों के आवेदन के मामले में दुनिया की पहले नंबर की फसल बीमा योजना बन गई है। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि यह योजना सकल प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है।
तोमर ने कहा कि योजना किसानों के आवेदनों के पंजीकरण के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है, वहीं सकल प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फसल बीमा योजना बन गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी।
उन्होंने उत्तर में बताया कि योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 823.24 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया और इस वित्त वर्ष में किसानों ने 3,77,026 करोड़ रुपए का प्रीमियम भुगतान किया जबकि 13,728.63 करोड़ रुपए के दावों पर राशि का भुगतान किया गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta