गुजरात में बिपरजॉय तूफान के लैंडफॉल से पहले कच्छ में भूकंप के झटके
earthquake in Gujarat : चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) की चेतावनी के बीच कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया खबरों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। गुजरात के कच्छ में बुधवार शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए।
हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.5 रही थी।
गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम ऐसे समय 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जब क्षेत्र में चक्रवात 'बिपारजॉय' तट की ओर बढ़ रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने कहा कि भूकंप कच्छ जिले के भचाऊ से पांच किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर महसूस किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात 'बिपारजॉय' के गुरुवार शाम तक सौराष्ट्र, कच्छ और आसपास के पाकिस्तानी तटों से गुजरने तथा कच्छ में जखौ बंदरगाह से टकराने की संभावना है।
कच्छ जिला 'अत्यंत उच्च जोखिम' भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, और वहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। वर्ष 2001 का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इससे कच्छ जिले में बड़ी संख्या में कस्बों और गांवों को व्यापक क्षति हुई थी, हजारों लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।
150 किमी की रफ्तार से हवाएं : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) तूफान लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। इससे पहले इसका असर दिखना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव से 14 से 16 जून तक भारी वर्षा हो सकती है। खबरों के अनुसार द्वारका, जामनगर, भुज में तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। Edited By : Sudhir Sharma