नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू समेत इन खबरों पर 17 मार्च, बुधवार को रहेगी सबकी नजर...
08:27 AM, 17th Mar
देश में कोरोना के हालत और टीकाकरण अभियान की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। आखिरी बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच वर्चुअल वार्ता टीकाकरण अभियान शुरू होने से ठीक पहले जनवरी में हुई थी।
08:26 AM, 17th Mar
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब सरकार ने सख्ती कर दी है। भोपाल और इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने आज से दोनों ही जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है।
विदेशों में कच्चे तेल में नरमी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में नरमी का रुख देखा जा रहा है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट गिरकर 69 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।