• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिकी खुफिया विभाग का सनसनीखेज खुलासा, चुनाव में बाइडन को कमजोर करना चाहते थे पुतिन
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (08:32 IST)

अमेरिकी खुफिया विभाग का सनसनीखेज खुलासा, चुनाव में बाइडन को कमजोर करना चाहते थे पुतिन

Joe Biden | अमेरिकी खुफिया विभाग का सनसनीखेज खुलासा, चुनाव में बाइडन को कमजोर करना चाहते थे पुतिन
वॉशिंगटन। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को कमजोर करने के लिए रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को अधिकृत किया था। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया।

 
रिपोर्ट के मुताबिक परिषद ने कहा कि हमने इस बात का पता लगाया है कि पुतिन ने रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की उम्मीदवारी को कमजोर करने का काम सौंपा था। रूसी अधिकारियों को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी को मजबूत करने, मतदान प्रक्रिया में अमेरिकी लोगों के विश्वास को कम करने तथा अमेरिका में सामाजिक-राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कहा गया था। रूस के अधिकारियों ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इन दावों को खारिज करते हुए अमेरिका में राजनीतिक भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाकर रूस को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
 
लग सकता है प्रतिबंध : अमेरिका 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के कारण रूस पर अगले सप्ताह प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है। सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के कारण अगले सप्ताह रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : एक्शन में पीएम मोदी, आज मुख्‍यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, उठाए जा सकते हैं सख्त कदम