• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 16000 corona cases in Uttar Pradesh, more than 6500 in Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (23:28 IST)

उत्तर प्रदेश में 16000 Corona केस, बिहार में 6500 से ज्यादा

उत्तर प्रदेश में 16000 Corona केस, बिहार में 6500 से ज्यादा - 16000 corona cases in Uttar Pradesh, more than 6500 in Bihar
लखनऊ/पटना। उत्तर प्रदेश में कोरोनासंक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,016 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। दूसरी ओर बिहार में 6500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
यूपी सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 16,016 नये संक्रमितों के मिलने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 84,440 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 3 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 22,949 पर पहुंच गई है। 
 
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में मेरठ जिले में दो एवं गौतमबुद्ध नगर जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। बलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर और बहुजन समाज पार्टी के विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, लखनऊ से अधिकतम 2,209, गाजियाबाद से 1,887 मामले, गौतमबुद्ध नगर से 1,817, मेरठ से 1,203, आगरा से 781 और वाराणसी से 666 नये मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण से 18,01,231 लोग प्रभावित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,554 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए और अब तक 16,93,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 
बिहार में 6,500 से ज्यादा : बिहार में 8 महीने में कोविड-19 के एक दिन के सर्वाधिक नए मामले शुक्रवार को सामने आए, जब राज्य में 6,500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण से और 2 लेागों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 12,121 पहुंच गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 6,541 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,089 पहुंच गई, जो पिछले साल 30 दिसंबर से 300 गुना अधिक है जब यह संख्या महज 333 थी। पिछली बार मई 2021 में एक दिन 6,500 से अधिक मामले सामने आए थे जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Corona के 43000 से ज्यादा मामले, 19 मरीजों की मौत