शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 100 FIRs on anti-Modi posters in Delhi, why Amritpal and Shaista Parveen are away from arrest
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मार्च 2023 (12:11 IST)

ये कैसी मुस्‍तैदी, दिल्‍ली में मोदी विरोधी पोस्‍टर पर 100 FIR, गिरफ्त से क्‍यों दूर हैं अमृतपाल और शाइस्‍ता परवीन?

anti modi poster
  • पुलिस के साथ लुकाछिपी खेल रहा खालिस्‍तानी समर्थक अमृतपाल सिंह
  • जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस विश्‍नोई का मीडिया कर रही इंटरव्‍यू
पिछले तीन दिनों से पंजाब पुलिस और खालिस्‍तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। अमृतपाल लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। यूपी में पुलिस उमेश पाल के हत्‍यारों और अतीक अहमद की बीवी शाइस्‍ता की तलाश नहीं कर पा रही है। भगोड़ा नीरव मोदी भारत सरकार के लिए दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। भारत में वॉन्‍टेड जाकीर नाइक ओमान की तरफ भागा है और अब भारत उस पर शिकंजा कसने की तैयारी का दावा कर रहा है।

पहली नजर में यह सारे भारतीय कानून व्‍यवस्‍था और पुलिस का फेल्‍यूर है, लेकिन दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ मुस्‍तैदी दिखाकर 100 एफआईआर दर्ज कर लेती है। इतना ही नहीं, इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

सवाल उठता है कि पुलिस और जांच एजेंसियों की यह मुस्‍तैदी देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा से जुड़े मामलों में क्‍यों नजर नहीं आती, जितनी मोदी जी के खिलाफ पोस्‍टरबाजी वाले मामले में दिखाई गई।

देश की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल तो तब खड़ा होता है जब जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस विश्‍नोई का मीडिया इंटरव्‍यू कर लेता है और चौबीसों घंटे इस इंटरव्‍यू को टीवी पर दिखाया जाता है। एक तरह से मीडिया लॉरेंस विश्‍नोई को लोगों और देश के सामने अपना पूरा पक्ष रखने का मौका दे देता है और पंजाब पुलिस या केंद्र सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने 100 FIR दर्ज की हैं। सभी केस प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस से निकलते हुए एक वैन से भी पोस्टर जब्त किए गए। इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताया है। पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा--- 
मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर पहुंच गई है। पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है, जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 FIR कर दीं? PM मोदी आपको शायद पता नहीं, पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?

आम आदमी पार्टी पोस्टर मामले को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन करेगी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले इस प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब CM भगवंत मान भी शामिल होंगे। इन घटनाओं से पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, इसका जवाब जल्‍द ढूंढा जाना जरूरी है।
Edited by navin rangiyal