कमलनाथ बांग्लादेश की सड़क को ले आए मध्यप्रदेश, शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना
भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। चुनावी जंग में सोशल मीडिया आरोप लगाने का एक बड़ा मंच बन रहा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दावों पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। दरअसल शिवराज सिंह ने पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वहां कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से भी अच्छी हैं।
भाजपा नेता पर हमला करते हुए कमलनाथ ने एक फोटो शेयर करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि 'मामाजी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की लगी है झड़ी और वाशिंगटन से अच्छी मखमली सड़क कर लो घड़ी' भाजपा के सामने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड लजाते हैं, मामाजी जाते-जाते तथाकथित विकास को घड़ी कर साथ लिए जाते हैं. बढ़िया है'।
कमलनाथ का सड़कों की बदहाली को लेकर किए गए इस ट्वीट से तत्काल विवाद भी खड़ा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के साथ दिखाई गई तस्वीर बांग्लादेश की बताई। शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि हमारे कांग्रेसी मित्रों का क्या कहना! पहले दिग्विजयजी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्य प्रदेश ले आए।