अक्टूबर माह में कहां जा सकते हैं घूमने, 5 जगहें हो सकती हैं बेस्ट
अक्टूबर माह में बारिश मौसम लगभग खत्म हो जाता है। चारों ओर हरियाली छाई रहती है। ऐसे में घूमने-फिरने के लिए अक्टूबर का मौसम सही है, क्योंकि इस माह में सर्दी या ठंड भी ज्यादा नहीं रहती है। आओ जानते हैं कि अक्टूबर माह में भारत में घूमने के लिए कौनसी सबसे अच्छी 5 जगहें हो सकती हैं।
1. समुद्री तट : यदि आप समुद्री क्षेत्र में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लक्ष्यद्वीप, दमण-दीव और केरल के कोवलम बीच पर आप घुमने जा सकते हैं।
2. झरना : यदि आप झरनों को देखना चाहते हैं तो आपके लिए मेघालय का टूर सबसे बेस्ट रहेगा। आपके लिए वह दूर है तो गोवा का दूधसागर झरना देखने जा सकते हैं। कर्नाटक के निदगोडु में कुंचिकल झरना देखना भी बहुत शानदार रहेगा या आप चित्रकूट का सबसे चौड़ा झरना भी देख सकते हैं।
3. पहाड़ों की सैर : यदि आप पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो सबसे बेस्ट लद्दाख का लेह इलाका है। आप चाहें तो हिमाचल के चंबा या उत्तराखंड के नैनीताल भी जा सकते हैं। यदि आप मध्यप्रदेश के पचमढ़ी जाते हैं तो वहां पर पहाड़ों के साथ ही बहुत सारे झरनों का आनंद में ले सकते हैं। लोनावला हिल स्टेशन भी जा सकते हैं।
4. सनसेट एंड सनराइज : यदि आप सूर्योदय या सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य को देखना चाहते हैं तो लेह लद्दाख, अरुणाचल या कन्याकुमारी जा सकते हैं। धरती पर सूर्य सबसे अरुणाचल में ही निकलता है।
5. रेगिस्तान : रेगिस्तान को देखना चाहते हैं तो राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर चले जाएं या यदि सफेद रेत का रेगिस्तान देखना हो तो गुजरात के कच्छ जिला चले जाएं। हालांकि कच्छ का सफेद रेगिस्तान रेत का नहीं, बल्कि नमक का है। इसे द ग्रेट रण ऑफ कच्छ कहते हैं।