• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo ने भारत में 18,990 रुपए में F-19 लॉन्च किया, जानिए खूबियां
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (17:12 IST)

Oppo ने भारत में 18,990 रुपए में F-19 लॉन्च किया, जानिए खूबियां

oppo f19| Oppo ने भारत में 18,990 रुपए में F-19 लॉन्च किया, जानिए खूबियां
Oppo ने अपनी एफ सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन एफ-19 लॉन्च किया, जो भारत के बाजार में 9 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होगा। यह फोन दो कलर प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू वैरिएंट में मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.4-इंच की एएमओएलईडी फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन में 90.8 प्रतिशत अल्ट्रा-हाई-स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट द्वारा संचालित है और एंड्रॉएड 11 पर आधारित कलरओएस 11.1 चलता है। 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए है।
ओप्पो एफ-19 एक एआई-आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मिलेगा।

स्मार्टफोन में 33 वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह एआई नाइट चार्ज के साथ पेश किया गया है, जो आपके फोन को एक निश्चित अंतराल में चार्ज करता है ताकि रात में सोते समय आपका फोन लगातार चार्ज न हो।
ये भी पढ़ें
एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट्स के लिए कैबिनेट ने दी PLI योजना को मंजूरी