बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Moto g35 budget 5G smartphone launched in India at Rs 9,999
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (18:56 IST)

Moto g35 : मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बाजार में मचा देगा तहलका

Moto g35 : मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बाजार में मचा देगा तहलका - Moto g35 budget 5G smartphone launched in India at Rs 9,999
Motorola ने अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से कम है। यह स्मार्टफोन Redmi, Realme के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा। Moto G35 5G को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। स्मार्टफोन में दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं। स्मार्टफोन Magic Eraser, Photo Unblur, Magic Editor जैसे AI फीचर्स से लैस है।
 
क्या हैं फीचर्स : मोटोरोला का यह 5G स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे Guava Red, Leaf Green और Midnight Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
मोटोरोला के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में प्रीमियम वीगन लेदर दिया गया है। कंपनी ने फोन में विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
 
स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही, यह IP52 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि पानी के छींटे पड़ने पर यह खराब नहीं होगा। यह बजट फोन Unisoc T760 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 20W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है और इसमें Bluetooth 5.0, Wi-Fi जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। 
 
स्मार्टफोन में वाटर रिपेलेंट डिजाइन दिया गया है। यही नहीं, फोन के बैक में एंटी फिंगरप्रिंट इंप्रेशन फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन इस प्राइस रेंज में सबसे पतला है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.79mm है और इसका वजन 185 ग्राम है। फोन Android 14 के साथ आता है।
कंपनी अगले 3 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा करती है। स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
IATA का अनुमान, वैश्विक एयरलाइंस उद्योग को 36.6 अरब डॉलर के शुद्ध लाभ की उम्मीद