दिवाली पर BMC की मुंबई वालों से अपील, रात 10 बजे तक ही फोड़ें पटाखे
Diwali news in hindi : मुंबई में प्रदूषण का स्तर मध्यम रहने के मद्देनजर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने नागरिकों से दिवाली की रात 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की सोमवार को अपील की।
नगर निकाय ने मुंबईवासियों से आग्रह किया कि वे कम वायु और ध्वनि प्रदूषण करने वाले पटाखे जलाकर पर्यावरण अनुकूल तरीके से त्योहार मनाएं।
बीएमसी सभी नागरिकों से इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने का आग्रह करती है ताकि दिवाली सभी के लिए सुरक्षित, आनंदमय और पर्यावरण के अनुकूल उत्सव बन सके। देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 81 पर था जो मध्यम श्रेणी में आता है।
बीएमसी ने विज्ञप्ति में कहा कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जबकि वरिष्ठ नागरिकों और हृदय रोगियों को ध्यान में रखते हुए तेज आवाज वाले पटाखों से बचना चाहिए।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पटाखे खुले इलाकों में फोड़े जाने चाहिए, संकरी गलियों या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं। साथ ही इसमें कहा गया कि सुरक्षा के लिए पानी और रेत हमेशा पास होनी चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta