शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Ajit Pawar pays tribute to Pahalgam attack victims
Last Updated : शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (12:26 IST)

अजित पवार बोले, पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे भारत में भावनाएं उमड़ रहीं

पूरा उत्तर भारत में भीषण गर्मी से झुलस रहा है। दिल्ली से यूपी और राजस्थान तक तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है। आलम ये है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बिना एसी-कूलर के रह पाना मुश्किल हो गया है

ajit pawar
पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे देश में भावनाएं उमड़ रही हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। पवार ने कहा कि सेना जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी। इस हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटक मारे गए थे।ALSO READ: मिट्टी में मिले 2 आतंकियों के घर, पहलगाम हमले में सामने आया था नाम
 
हमले का बदला लिया जाना चाहिए : उपमुख्यमंत्री ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमने हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है, जिनमें महाराष्ट्र के 6 लोग भी शामिल हैं। पूरे देश में यह भावना है कि हमले का बदला लिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और उसके (पाकिस्तान) साथ सभी संबंध तोड़ दिए गए हैं।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायुसेना का 'आक्रमण', एक्शन में दिखी नौसेना
 
पवार ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गए। सभी ने इस कृत्य की निंदा की है और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारी सेना इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को मिटा देगी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास एक पर्यटन केंद्र में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने फैसले से अवगत कराया।(भाषा)ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, पर्यटकों के लिए जम्मू एवं कटरा से चलाई स्पेशल ट्रेन
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा, कहा हिंदुस्तान में हिंदू खतरे में