बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. ajit pawar on ladki bahin yojana
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (11:55 IST)

क्या महाराष्‍ट्र में बंद होगी लाडकी बहिन योजना, डिप्टी CM अजित पवार ने दिया जवाब

ajit pawar
Ladki bahin yojana : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की 'लाडकी बहिन' योजना जारी रहेगी और इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है।

राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि योजना के कार्यान्वयन के लिए बजटीय आवंटन किया जा चुका है और इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार की 'लाडकी बहिन' योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए दिए जाते हैं। माना जाता है कि पिछले साल राज्य के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति की जीत में 'लाडकी बहिन' योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महायुति में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल है।

इससे पहले राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंगलवार को कहा था कि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अन्य योजना के तहत पहले से ही 1,000 रुपए प्राप्त कर रही 7.74 लाख महिलाओं को 500 रुपए दिए जा रहे हैं।
 
वह मीडिया में आई उन खबरों का जवाब दे रही थीं, जिनमें कहा गया था कि 'लाडकी बहिन' योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद उन 7,74,148 महिलाओं के लिए कम कर दी गई है, जो पहले से किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रही थीं।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
UP : ससुर बना हैवान, बहू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या