• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. flying Squad searches automobiles Outlet Of yugendra Pawars father in baramati
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (14:32 IST)

बारामती में सियासी बवाल, युगेंद्र पवार के पिता के शोरूम की तलाशी

yugendra pawar
Maharashtra elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव उड़न दस्ते ने बारामती शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता के ऑटोमोबाइल शोरूम की तलाशी ली।
 
युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार के ‘शरयू मोटर्स’ शोरूम की सोमवार देर रात तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार राज्य विधानसभा चुनावों में पुणे जिले की बारामती सीट पर अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती दे रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। श्रीनिवास पवार अजित पवार के छोटे भाई हैं।
 
पुणे के आयुक्त सुहास दिवासे ने पुष्टि की कि एक शिकायत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग के एक उड़न दस्ते ने शोरूम की तलाशी ली लेकिन उसे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
 
उप-मंडलीय अधिकारी वैभव नवाडकर ने बताया कि बारामती निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष को एक शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उड़न दस्ते ने सोमवार रात शोरूम की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह एक नियमित जांच थी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक शिकायत मिलने के बाद अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गुजर के चुनाव कार्यालय की भी तलाशी ली गई थी।
 
युगेंद्र पवार ने बताया कि 10 से 13 पुलिसकर्मियों और अन्य अधिकारियों के दल ने शोरूम की तलाशी ली। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं लेकिन अगर वे हमें इतना महत्व दे रहे हैं तो हम वास्तव में उनके आभारी हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े