• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Weather Update Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : रविवार, 20 दिसंबर 2020 (10:16 IST)

ठंड से‌ ठिठुरा मध्यप्रदेश, 31 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम

ठंड से‌ ठिठुरा मध्यप्रदेश, 31 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम - Weather Update Madhya Pradesh
भोपाल। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश के 9 शहरों में तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया जबकि 31 शहरों में 10 डिग्री से कम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
 
शनिवार को प्रदेश में ठंड का सबसे ज्यादा असर उमरिया में दिखाई दिया। यहां का तापमान 3 डिग्री से भी कम था। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर संभाग में शीतलहर चली।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार है। तापमान में लगातार गिरावट होने से फसलों पर पाला पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर जबर्दस्त शीतलहर चलने का अनुमान है। उत्तरप्रदेश के कुछ स्थानों में शीतलहर तथा कुछ स्थानों में बहुत गंभीर शीतलहर चलने के आसार हैं।

इसके अलावा राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर जबर्दस्त शीतलहर तथा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती हलाके में शीतलहर की स्थिति हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों है कृषि कानून के विरोध में किसान, जाने क्या लिखा है पीएम के नाम खुले पत्र में