मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Politics going on Gangster Vikas Dubey arresting and encounter
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2020 (18:12 IST)

‘शुद्धिकरण’ के बहाने अपराधी विकास दुबे पर 'विशुद्ध' सियासत, गंगाजल लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

‘शुद्धिकरण’ के बहाने अपराधी विकास दुबे पर 'विशुद्ध' सियासत, गंगाजल लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता - Politics going on Gangster Vikas Dubey arresting and encounter
उत्तरप्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी औऱ उसके बाद हुए उसके एनकाउंटर को लेकर अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है। विकास दुबे के महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी पर प्रदेश सरकार को घेरने वाली कांग्रेस अब इसको लेकर और अक्रामक हो गई है। 

शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस नेताओं के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और वहां पर शुद्धिकरण का कार्यक्रम किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे मंत्रोच्चार के बीच महाकाल मंदिर के शंखद्धार गेट का गंगाजल से शुद्धिकरण किया। 
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपराधी विकास दुबे के महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी को ड्रामा बताते हुए कहा कि इसके पीछे एक सोची समझी रणनीति थी जिसमें में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल थे। सज्जन सिंह वर्मा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर कई आरोपी भी लगाए।  
 
वहीं कांग्रेस के शुद्धिकरण को सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पॉलिटिकल पांखड बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई जगह छोड़ देना चाहिए, हर जगह सियासत करना सही नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि ईश्वर के पास तो संत भी जाते है और शैतान भी जाते है, ऐसे में अब कांग्रेस को एकाध जगह छोड़ देनी चाहिए, हर जगह पांखड करना मैं सहीं नहीं मानता।