एमपी में हनीट्रैप के खुलासे के बाद सियासी हड़कंप, मंत्री गोविंद सिंह ने भाजपा से जोड़े तार
भोपाल। मध्य प्रदेश में हनीट्रैप के सनसनीखेज खुलासे के बाद अब सियासी हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक की पूछताछ में इन युवतियों ने कई नेताओं और अफसरों को अपना शिकार बनाने की बात कबूली है।
पुलिस ने इनके पास से जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किया है उसमें बड़ी तदाद में आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बरामद किए है। भोपाल से इन युवतियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इन सभी को इंदौर लेकर गई है जहां इनसे आगे की पूछताछ हो रही है।
पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि हनीट्रैप के इस रैकेट ने इंदौर नगर निगम के जिस अधिकारी अपने जाल में फंसाया था उससे 2 करोड़ रुपयों की मांग कर उसको ब्लैकमैल कर रही थी।
इंदौर पुलिस ने अधिकारी की शिकायत के बाद इस मामले की जांच करते हुए बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही गिरोह में शामिल युवतियां भोपाल के कई नेताओं और अफसरों को अपना निशाना बना चुकी थी।
गिरोह में जिस युवती को पुलिस ने भोपाल के पॉश इलाके रिवेयर टाउन से बरामद किया है वह वर्तमान में भाजपा विधायक के घर किराए से रह रही थी। इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह में शामिल जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में कई पूर्व मंत्रियों और सीनियर अफसरों के नाम आने की चर्चा है।
भाजपा पर साधा निशाना- हनीट्रैप के हाईप्रोफाइल खुलासे के बाद अब राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। कमलनाथ सरकार के दिग्गज मंत्री गोविंद सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे गिरोह की सरगना भाजपा के प्रदेश स्तर की एक महिला है जो इस पूरे रैकेट को संचालित करती थी।
मंत्री गोविंद सिंह ने इसे भाजपा के चाल चरित्र का असली चेहरा बताते हुए इस पूरे खुलासे के लिए पुलिस को बधाई दी है। इससे पहले भोपाल में पुलिस ने जिस महिला को पॉश इलाके से गिरफ्तार किया है वह भाजपा की सक्रिय सदस्य बताई जा रही है। उसके कई नेताओं से संपर्क होने की खबरें भी सामने आ रही है। हनीट्रैप के इस रैकेट में पुलिस ने काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
हनीट्रैप के मामले पर गृहमंत्री का बयान : गृहमंत्री बालाबच्चन ने कहा कि इस मामले में इंदौर के पलासिया थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले में बिना किसी दबाव के काम कर रही है। गृहमंत्री ने साफ किया इस मामले में कोई भी चाहे कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
गृहमंत्री ने इसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस मामले में कई बड़े लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून से बड़ा कोई नहीं है इसलिए कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में चाहे कोई भी अधिकारी या राजनेता शामिल हो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
क्या कहा एसएसपी ने : हनीट्रैप मामले में इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया इंदौर के एक फरियादी जो कि नगर निगम में पदस्थ हैं, उनकी शिकायत पर ज्ञात हुआ कि एक महिला ने अपने अन्य साथियों के साथ में उन्हें वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपए की मांग की है। इस पूरे मामले में थाना पलासिया में एक प्रकरण दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि फरियादी हरभजनसिंह नगर निगम में कार्यरत हैं।