मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh, Swine Flu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (19:18 IST)

मध्यप्रदेश में स्‍वाइन फ्लू से 37 लोग पीड़ित

मध्यप्रदेश में स्‍वाइन फ्लू से 37 लोग पीड़ित - Madhya Pradesh, Swine Flu
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक जुलाई से 16 अगस्त तक एच-1 एन-1 के 221 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 195 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। सैंतीस मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 
  
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, छब्बीस सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में शासकीय अस्पतालों में 13 और निजी अस्पताल में 8 मरीज उपचाररत हैं। यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एच-1 एन-1 संक्रमण, मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम के लिए की जा रही दैनिक समीक्षा में दी गई। बैठक में चिकित्सकों को निर्देश दिए गए कि जनसाधारण को संक्रमण के विरुद्ध जागरूक करें। 
 
बचाव ही उपचार है। सर्दी-खांसी आने पर रूमाल या टिशु पेपर का उपयोग करें। टिशु पेपर उपयोग के बाद डस्टबिन में ही डालें। खांसने वाले से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। पीड़ित व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें कि खाना खाते समय ही मुंह में हाथ लगाएं और किसी से हाथ न मिलाएं। नाक, मुंह या आंखों का स्पर्श करने पर साबुन से हाथ धोएं, यथासंभव भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। (वार्ता)