• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. kashmir like view in khargone of madhya pradesh after heavy rainfall
Written By
Last Updated : रविवार, 19 मार्च 2023 (21:19 IST)

weather update : MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, खरगोन में दिखा कश्मीर जैसा नजारा

weather update : MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, खरगोन में दिखा कश्मीर जैसा नजारा - kashmir like view in khargone of madhya pradesh after heavy rainfall
भोपाल। weather update MP : मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है और रविवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। खबरों के मुताबिक रविवार को खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के पहाड़ी गांव काकोड़ा व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि (हिमपात) से जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया। 
प्रकृति का कहर खरगोन जिले में किसानों पर कुछ इस कदर टूटा कि खरगोन में कश्मीर सा नजारा हो गया। तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। क्या सड़क..क्या खलिहान और क्या घरों के आंगन..हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी।

ओलावृष्टि के बाद लोगों ने हर तरफ बिछी बर्फ की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है।  मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने  तेज आंधी चलने की आशंका भी जताई है।