करणी सेना का इंदौर में प्रदर्शन, हजारों लोगों ने लिया भाग
इंदौर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ रविवार को उज्जैन से हुई। यहां के नानाखेड़ा स्टेडियम से सुबह 11.30 बजे सवर्ण वाहन रैली निकाली गई। इसमें हजारों लोगों के शामिल होने का दावा आयोजकों द्वारा किया गया। विरोधस्वरूप काले कपड़े पहनकर कई लोगों ने इसमें भाग लिया।
इसके पहले उज्जैन रवाना होने से पूर्व करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के विजयनगर में प्रदर्शन किया। उज्जैन से शुरू हुए करणी सेना के प्रदेश स्तरीय आंदोलन को ब्राह्मण, मुस्लिम, क्षत्रिय, सपाक्स व वैश्य समाज ने भी समर्थन दिया है। उज्जैन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर पर आक्रोश उतारा गया।
एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ विजय नगर क्षेत्र में सैकड़ों लोग विरोधस्वरूप सड़क पर उतरे। सेना के अनुसार संविधान हर भारतीय नागरिक से समानता की बात करता है, लेकिन एट्रोसिटी एक्ट इस अधिकार के विपरीत है। यह एक्ट सवर्ण, ओबीसी, अल्पसंख्यक और एससी-एसटी समाज के बीच खाई पैदा करने वाला है। इसके कारण देशभर में असंतोष है। आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए, जातिगत आधार पर नहीं। इस आरक्षण के कारण कई समुदायों को अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है।