रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath Power cuts
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: रविवार, 9 जून 2019 (00:23 IST)

बिजली कटौती पर चला सरकार का चाबुक, 3 अफसर सस्पेंड, अधीक्षण यंत्री इंदौर को नोटिस

बिजली कटौती पर चला सरकार का चाबुक, 3 अफसर सस्पेंड, अधीक्षण यंत्री इंदौर को नोटिस - Kamal Nath Power cuts
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बिजली कटौती के मामले सामने आने के बाद अब सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली सप्लाई में लापरवाही बरतने पर 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और इंदौर संभाग के अधीक्षण यंत्री के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया है।
 
बिजली कटौती को लेकर पहली बार हुई इस बड़ी कार्रवाई में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के सनावद (शहर) वितरण केंद्रके सहायक यंत्री महेन्द्र कुमार नीम, सरदारपुर वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री सुनील मिश्रा और मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिरोंज (शहर) वितरण केन्द्र के सहायक प्रबंधक राजनारायण शर्मा को बिजली सप्लाई में अनियमितता और पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।
 
इसके साथ ही इंदौर (शहर) के अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा को इंदौर में विद्युत सप्लाई के अव्यवस्थित होने से परेशान उपभोक्ताओं के द्वारा संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं करने, उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई और समय पर निराकरण नहीं करने पर एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान भारत योजना पर पीएम मोदी के बयान पर बवाल, केरल के मंत्री ने कही यह बड़ी बात