जबलपुर हाईकोर्ट में आग, कई जरूरी दस्तावेज जलने का अंदेशा
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य भवन की सोमवार की शाम को आग की चपेट में आ गया। इस पर आग को पाने के लिए 5 दमकल गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब हाई कोर्ट के मुख्य भवन में आग लगी, तब वहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट के मुख्य भवन (नॉर्थ ब्लॉक) की पहली मंजिल के कोर्ट नंबर 11 में शाम करीब 6 बजे आग लग गई। चूंकि यहां पर ज्यादातर लकड़ी का फर्नीचर है, लिहाजा देखते ही देखते आग तेजी से फैलती चली गई जिसके कारण कुछ ही देर में तमाम फर्नीचर जलकर खाक हो गया।
अंदेशा यह भी है कि आग के कारण नॉर्थ ब्लॉक में रखे कई जरूरी दस्तावेज भी जल गए हैं। जैसे ही हाई कोर्ट के मुख्य भवन में आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को लगी, तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार प्रथम मंजिल पर लगी आग ने बाद में तल मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी।