शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Electricity engineer arrested for taking bribeel
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (15:33 IST)

बिजली कंपनी का इंजीनियर 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Bribe
जबलपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बुधवार को एक सरकारी बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता को बिजली से जुड़े मामले को निपटाने के लिए एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया।

 
मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा, जबलपुर (ईओडब्ल्यू) के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि जगदीश सिंह राजपूत नामक व्यक्ति ने 24 अप्रैल को शिकायत की कि आरोपी अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने उसके खेत से बिजली के तारों को जब्त करने से संबंधित मामले को निपटाने के लिए कथित तौर पर 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है।

 
उन्होंने कहा कि आरोपी वीरेंद्र सिंह चौहान नरसिंहपुर के कराकबेल में मध्यप्रदेश पूर्व जोन पॉवर वितरण कंपनी में कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) के पद पर तैनात था। अधिकारी ने बताया कि चौहान को रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया और आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
राहुल बोले, खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय, 84,000 नौकरियां खत्म