भोपाल में 91 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, एक पत्रकार भी संक्रमण की चपेट में
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 325 को पार कर गया है। राजधानी भोपाल में आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद आंकड़ा 91 तक पहुंच गया है। भोपाल सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया के मुताबिक आज सुबह 8 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 6 स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी है इसके साथ ही दो अन्य पॉजिटिव मरीजों में एक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी और एक पत्रकार भी शामिल है।
इसके साथ ही भोपाल में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 के करीब पहुंच गया है। इनमें से अधिकांश सतपुड़ा भवन में कोरोना कंट्रोल में तैनात कर्मचारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस महकमे के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी कोरोना की चपेट में है। इसके पहले भोपाल में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
भोपाल में लॉकडाउन के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने आज पूरी तरह जिले की सीमाओं को सील कर दिया है और सख्ती से टोटल लॉकडाउन का पालन करा रही है।