सिवनी में दिखा CM शिवराज का अलग अंदाज, झुग्गी में बुजुर्ग महिला से की मुलाकात,पक्के मकान की दी सौगात
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के महाअभियान में जिलों में पहुंचर कर लोगों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दे रहे है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी पहुंचे जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री का अलग अंदाज नजर आया है।
सिवनी में जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान के स्वागत के लिए सड़क किनारे झोपड़ी में एक बुजुर्ग महिला अपने कच्चे मकान में खड़ी थी। सड़क किनारे फूल लिए खड़ी अम्मा को देख मुख्यमंत्री रथ से उतरकर उनके पास पहुंचे और गले लगाने के साथ मौके पर ही कलेक्टर को बुलाकर अम्मा का पक्का मकान देने का आश्वासन दिया।
दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री सिवनी में विकास पर्व के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री रोड शो कर रहे थे। इस दौरान बुजुर्ग महिला सोनवती ने अपनी झुग्गी में सीएम शिवराज का स्वागत किया तो सीएम शिवराज भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला सोनवती को गले लगाया और मौके पर कलेक्टर को बुलाकर सोनवती को पट्टा देने के साथ मकान स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सिवनी के सुखतरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्रामवासियो और लाड़ली बहनों ने आत्मीय स्वागत किया। लाड़ली बहनों ने इस अवसर पर अपने लाड़ले भैया को कई तरह के उपहार भी भेंट किए।