मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chhatarpur police station attacked after communal tensions over offensive comment
Last Updated :छतरपुर , गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (09:02 IST)

MP : छतरपुर में भीड़ ने थाने पर किया पथराव, TI सहित पुलिसकर्मी घायल

MP : छतरपुर में भीड़ ने थाने पर किया पथराव, TI सहित पुलिसकर्मी घायल - Chhatarpur police station attacked after communal tensions over offensive comment
मध्यप्रदेश के छतरपुर में रामगिरी महाराज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पथराव किया गया। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक टीआई घायल हो गए।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब प्रदर्शनकारी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे। छतरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ललित शाक्यवार ने बताया कि धार्मिक नेता सैय्यद हाजी अली और सैय्यद जावेद अली के नेतृत्व में करीब 300-400 लोग ज्ञापन सौंपने के लिए पुलिस थाने आए थे। 
 
वे रामगिरी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे, जिन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में पहले से ही कई प्राथमिकी दर्ज हैं।
 
शाक्यवार ने बताया कि भीड़ अचानक आक्रामक हो गई और पथराव शुरू कर दिया, जो करीब दस मिनट तक जारी रहा, जिसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागने पड़े।
डीआईजी ने बताया कि पथराव के कारण कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुजूर के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उनका इलाज चल रहा है। आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति भी घायल हुए हैं।
 
शाक्यवार ने बताया कि पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिपिंग की मदद से पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ जल्द से जल्द कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के जावेद अली ने बताया कि वह और उनके सहयोगी ज्ञापन देने थाने गए थे, तभी कुछ लोगों ने बाहर से पथराव शुरू कर दिया। भाषा