उज्जैन में डबल मर्डर, नरवर में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या
पिपलोदा गांव के रामनिवास कुमावत पूर्व में सरपंच रह चुके थे
Double murder in Ujjain district: उज्जैन जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात एक भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। कुमावत पूर्व में सरपंच रह चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक दोहरे हत्याकांड की घटना उज्जैन जिले के नरवर की है, जहां रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव में स्थित मकान में दोनों पति-पत्नी के शव पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे लूटपाट की नीयत से घर के भीतर घुसे होंगे।
घर में पड़े हुए थे शव : बताया जा रहा है कि कुमावत दंपति मकान में अकेले ही रहते थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा देवास में रहता है। दोनों पति-पत्नी सुबह घूमने के लिए निकलते हैं, लेकिन शनिवार सुबह जब वे घूमने नहीं निकले तो उनके साले ने जाकर घर में देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और दोनों के शव पड़े हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। हत्या के आरोपी घर की जाली तोड़कर अंदर घुसे थे। बुजुर्ग दंपति का बड़ा परिवार है, लेकिन घटना के वक्त दोनों ही अकेले थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala