• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. brother and sister played song for justice in ujjain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (13:41 IST)

दबंगों ने किया जमीन पर कब्‍जा, नहीं हुई सुनवाई तो ‘ये अंधा कानून है’ गाना बजाते हुए यूं उज्‍जैन कलेक्‍टर के पास पहुंचे भाई-बहन

ujjain
जब न्‍याय के सारे रास्‍ते बंद हो जाते हैं तो पीड़ित को कुछ ऐसा करना पड़ता है कि उसकी आवाज प्रशासन तक पहुंच सके। अपनी आवाज सुनाने के लिए शहीद भगत सिंह ने भी अंग्रेजों की असेंबली में बम गिराया था।

न्‍याय के लिए सुनवाई नहीं होने पर एक ऐसा ही मामला मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन में सामने आया है। जहां पीड़ितों ने बम तो नहीं गिराया, लेकिन अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए बॉलीवुड की फिल्‍म ‘अंधा कानून’ के एक गाने का सहारा लिया। जब इस गाने की आवाज प्रशासन तक पहुंची तो अधिकारी भी अपने कार्यालयों से बाहर आकर उसे सुनने लगे और उन्‍हें देखकर दंग रह गए।

उन्‍होंने हाथों में तख्‍तियां थाम रखी थी, जिन पर लिखा था – योगी सी सरकार चाहिए, जाल साजो और गुंडों का इलाज चाहिए। दूसरी तरफ लिखा था- शिवराज की सरकार में गरीब किसान पर अत्‍याचार हो रहा है।
मामला मंगलवार को कलेक्‍टर की जनसुनवाई का है। जिले की तराना तहसील के ग्राम कनासिया में रहने वाले सुखराम और उनकी बहन सुगनबाई ने यह तरीका अपनाया है। दरअसल, सुखराम और सुगनबाई के गांव की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दोनों भाई बहन अपनी जमीन दबंगों से छुड़ाने के लिए पिछले करीब छह महीनों से  अधिकारियों के सामने गुहार लगा रहे थे, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा था। प्रशासन के रवैये से नाराज भाई बहन न्‍याय के लिए ‘ये अंधा कानून है’ गाना बजाते हुए कलेक्‍टर की जनसुनवाई में उज्‍जैन पहुंचे। जिसने भी यह दृश्‍य देखा हैरान हो गया।

क्‍या है मामला?
सुखराम ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। गांव में उसकी दो बीघा जमीन है। आरोप है कि गांव के ही चार दबंगों ने मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

कितनी शिकायतें कीं, कुछ नहीं हुआ
सुखराम ने मीडिया को बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में तकरीबन 5 बार शिकायतें की। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने का बहाना बनाकर उन्हें थाने पर बुलवाया और यहां खुद उन्होंने सुखराम के मोबाइल से इन शिकायतों को बंद करवा दिया। सुखराम ने बताया कि इस बात की जानकारी मैंने अधिकारियों को ज्ञापन देकर दी। आरोप लगाया कि पुलिस सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें वापस लेने के लिए दबाव बना रही है।

थक-हार कर उन्‍हें यह अनोखा तरीका अपनाया, जिसमे उन्‍होंने टेप रिकॉर्डर पर अंधा कानून गाना बजाया और हाथ में तख्‍तियां लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उज्‍जैन की कोठी रोड से जब दोनों भाई बहन निकले तो हर कोई उन्‍हें देख रहा था और वीडियो बना रहा था। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में विधायकों को दिए गए चीन में असेम्बल टैबलेट, कांग्रेस ने सरकार को घेरा