भोपाल पुलिस पर थाने में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज आरोप
भोपाल। राजधानी पुलिस पर एक युवक को थाने में पीट-पीटकर मौत के घाट उतराने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। राजधानी के बैरागढ़ पुलिस पर आरोप है कि उसने देर रात बीआरटीएस कॉरिडोर में गाड़ी निकालने और एक्सीडेंट करने के आरोप में शिवम मिश्रा और उसके दोस्त गोविंद शर्मा को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई जिसमें शिवम की मौत हो गई।
मृतक शिवम के परिजनों का आरोप हैं कि देर रात जब शिवम और उसका दोस्त खाना खाकर ढाबे से लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी का बीआरटीएस कॉरिडोर में एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची बैरागढ़ पुलिस के जवान शिवम और उसके दोस्त को थाने ले गए जहां उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की, पिटाई के बाद जब शिवम की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस वाले उसको लेकर अस्पताल गए जहां उसकी मौत हो गई है।
मृतक शिवम के पिता खुद पुलिस की साइबर सेल में हैं और वर्तमान में साइबर मुख्यालय में पदस्थ हैं। वहीं मृतक शिवम मिश्रा के परिजनों का आरोप है कि बैरागढ़ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। पुलिस पर मृतक शिवम की 15 तौले की चेन और अंगूठी गायब करने का भी आरोप है।
तक शिवम के पिता ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शिवम के परिजनों ने हमीदिया अस्पताल में शिवम की लाश रखकर धरना देना शुरू कर दिया है। परिजनों की मांग है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक शिवम के शव को पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे।
वहीं पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है। बाला बच्चन का कहना है कि अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में बैरागढ़ थाना प्रभारी अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।