मप्र में Corona Vaccination के बाद 4 लड़कियां बीमार, हालत स्थिर
सतना। मध्य प्रदेश में सतना जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 से 14 साल की आयु वर्ग की 4 लड़कियां कोविड-19 रोधी टीका (Covid 19 Vaccine) लगाए जाने के बाद बीमार हो गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार अवधिया ने कहा कि उन सभी की हालत अब स्थिर है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को बृहस्पतिवार को आमदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12-14 आयु वर्ग के लगभग 50 बच्चों को टीके की खुराक दी गई जिनमें से स्थानीय स्कूल की 4 छात्राएं चक्कर आने के कारण जमीन पर गिर गईं। कुमार का कहना है कि संभवत: इंजेक्शन के डर के कारण ऐसा हुआ।
उन्होंने कहा कि सभी को पहले मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें आगे इलाज के लिए सतना के जिला अस्पताल में लाया गया। उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है और उनकी स्थिति स्थिर है।
जिलाधिकारी अनुराग वर्मा ने सतना के जिला अस्पताल का दौरा कर उनका हालचाल जाना। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।