शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. will TMC join rahul gandhi bharat jodo nyay yatra in west bengal
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (16:41 IST)

क्या बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होगी TMC?

Mamta Banerjee
bharat jodo nyay yatra : विपक्षी गठबंधन इंडिया में लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह 25 जनवरी को राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होगी या नहीं।
 
राहुल की यात्रा फिलहाल असम में है और 25 जनवरी को कूचबिहार जिले के वक्सिरहाट से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। 27 जनवरी को बिहार पहुंचने से पहले यह यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग से होकर गुजरेगी।
 
यह 30 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी और 31 जनवरी को राज्य छोड़ने से पहले कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले मालदा और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी।
 
कहा जा रहा है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मुर्शिदाबाद जिले में शाम को संगठनात्मक बैठक के दौरान इस मामले पर स्पष्ट स्थिति सामने आ सकती है।
 
पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ही है जिसने 2021 में बंगाल में साबित कर दिया कि भाजपा को हराया जा सकता है।
 
राज्य में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी को इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए क्योंकि इससे विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के पक्ष में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। अब टीएमसी को तय करना चाहिए कि उन्हें क्या करना है।
 
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के दो प्रमुख घटक टीएमसी और कांग्रेस अभी तक पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारा समझौते के करीब नहीं पहुंच पाए हैं।
 
कांग्रेस के 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर टीएमसी की दो सीटों की पेशकश को स्वीकार नहीं किया गया जिससे दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ गया।
 
पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में टीएमसी ने 22 सीटें हासिल की थीं, कांग्रेस ने दो और भाजपा के हिस्से में 18 सीटें आई थीं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में रामलला लगाएंगे भाजपा का बेड़ा पार, पार्टी ने तैयार किया स्पेशल प्लान