NDA की बैठक में पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार, मोदी ने पकड़ा हाथ
Narendra Modi Nitish Kumar news : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार समेत सभी घटक दलों ने समर्थन किया। बैठक के दौरान नीतीश ने मोदी के पैर छूने का भी प्रयास किया लेकिन उन्होंने जदयू नेता का हाथ पकड़ कर उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और कहा कि उनकी पार्टी मोदी के कार्यकाल में हर दिन भाजपा के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम सब नरेन्द्र मोदी के सभी फैसलों में उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं। फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप आज ही प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले लें।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से 6 माह छोटे हैं। मोदी का जन्म सितंबर 1950 का है। नीतीश का जन्म मार्च 1951 का है।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 240 सीटें हासिल की है। पार्टी इस बार बहुमत हासिल करने में विफल रही हालांकि NDA गठबंधन ने 294 सीटें जीतकर मोदी सरकार की सत्ता में तीसरी बार वापसी का रास्ता साफ किया। इस चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 और नीतीश कुमार की जदयू 12 सीटें जीतकर बड़ी भूमिका में है।
Edited by : Nrapendra Gupta