• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. eleder son of Lalu yadav tejpratap willf form new party in bihar
Written By

लालू का परिवार दो फाड़, तेजप्रताप यादव बनाएंगे नया मोर्चा

लालू का परिवार दो फाड़, तेजप्रताप यादव बनाएंगे नया मोर्चा - eleder son of Lalu yadav tejpratap willf form new party in bihar
बिहार के मुख्‍यमंत्री और राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव जेल क्या गए उनका परिवार ही अब बिखरने लगा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अब लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद से बगावत करते हुए नया मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है। 
 
तेज प्रताप ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार भी करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी चाटुकारों से घिरा हुआ है। तेजप्रताप के नए मोर्चे का नाम 'लालू-राबड़ी मोर्चा' होगा। उन्होंने मां राबड़ी देवी से सारण से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि लालू-राबड़ी ने भी तेजप्रताप को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। 
 
उल्लेखनीय है कि राजद ने तेजप्रताप का ससुर चंद्रिका राय को सारण से उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर कुछ समय पहले तेज ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी। ऐसी भी खबरें हैं कि तेजप्रताप खुद अपने ससुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। 
 
तेजप्रताप ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजद में मेरी कोई सुनने को तैयार नहीं है। बचपन में तो मैं तेजस्वी को थप्पड़ मार देता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में मेरे पास अलग मोर्चा बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। मेरा मोर्चा नौजवानों की आवाज बनेगा। उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ दो सीटें मांगी थीं, लेकिन मुझे इसका कोई जवाब नहीं मिला। 
 
ये भी पढ़ें
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया रद्द की गई परीक्षाओं का शेड्यूल, 4 व 5 अप्रैल को होंगी आयोजित