• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Womens cricket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (18:23 IST)

तीसरे वनडे में इंग्लैंड की सांत्वना जीत, भारत का 'वाइटवॉश' का सपना टूटा

तीसरे वनडे में इंग्लैंड की सांत्वना जीत, भारत का 'वाइटवॉश' का सपना टूटा - Womens cricket
मुंबई। इंग्लैंड की महिला टीम ने गुरुवार को मुश्किल स्थिति से उबरते हुए तीसरे और अंतिम वनडे में दो विकेट से सांत्वना जीत दर्ज की। इस जीत की  वजह से भारत का इंग्लैंड पर 'वाइटवॉश' करने का सपना टूट गया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने पक्ष में की।
 
भारत के 8 विकेट पर 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49 रन पर 5 विकेट गंवा जूझ रही थी, जिसके बाद ऑलराउंडर डानी वाट (56 रन) ने कप्तान हीथर नाइट (47 रन) और जार्जिया एलविस (नाबाद 33 रन) के साथ दो अहम साझेदारियां निभाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 
 
इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाकर 2 महत्वपूर्ण अंक जुटाए क्योंकि यह तीन मैचों की सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। विश्व चैम्पियन टीम सातवें स्थान पर काबिज है और उसे 2021 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष चार में रहने की जरूरत है। भारतीय टीम पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है। 
 
अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (41 रन देकर तीन विकेट) ने इस लक्ष्य का बचाव करते हुए एमी जोंस (13), लॉरेन विनफील्ड (2) और तमसिन ब्यूमोंट (21) के विकेट झटककर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया। 
 
जल्द ही उनका स्कोर चार विकेट पर 40 रन हो गया जब ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने फार्म में चल रही नटाली शाइवर (1) को आउट किया। इसके बाद तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने सारा टेलर (2) का विकेट हासिल किया, जिससे इंग्लैंड ने 49 रन पर अपनी आधी टीम गंवा दी। लेकिन फिर वाट और नाइट ने छठे विकेट के लिए 69 रन की अहम साझेदारी निभाई। 
 
नाइट के आउट होने के बाद वाट ने सातवें विकेट के लिए एलविस के साथ 56 रन की भागीदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। एलविस और आन्या श्रबसोल (नाबाद 4) ने फिर सयंम बरतते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई। 
इससे पहले मध्यम गति की गेंदबाज कैथरीन ब्रंट के पांच विकेट झटकने से भारतीय टीम उप कप्तान स्मृति मंधाना और पूनम राउत द्वारा रखी गई अच्छी नींव का फायदा नहीं उठा सकी और 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। 
 
33 साल की ब्रंट ने 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और भारतीय टीम के मध्यक्रम को नुकसान पहुंचाया। इससे मेजबान टीम का स्कोर एक विकेट पर 129 रन से सात विकेट पर 150 रन हो गया और टीम इससे उबरने में विफल रही। हालांकि दीप्ति शर्मा (नाबाद 27 रन) और शिखा पांडे (26) ने आठवें के लिए 47 रन की भागीदारी निभाकर सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर ले। 
 
बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद मेजबान टीम ने जेमिमा रोड्रिगेज (0) का विकेट गंवा दिया। लेकिन मंधाना (66 रन) और पूनम (56 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन की भागीदारी निभाई। ये दोनों पहले सतर्कता से खेलीं और फिर उन्होंने लूज गेंदों को पीटना शुरू किया। मंधाना ने पुल शॉट और ड्राइव लगाते हुए अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाए व एक छक्का जड़ा। 
 
वहीं पूनम ने 7 बाउंड्री लगाई। लेकिन ब्रंट ने 29वें ओवर में मंधाना और पूनम दोनों को आउट करके इंग्लैंड को वापसी कराई। इसके बाद उन्होंने मोना मेशराम (0) और फिर मिताली राज (7) को आउट किया। फिर तानिया भाटिया (0) और झूलन गोस्वामी (1) भी सस्ते में आउट हो गईं। दोनों टीमें अब तीन मैचों की ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के लिए गुवाहाटी रवाना होगी। 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी