• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jhulan Goswami, Shikha Pandey, Smriti Mandhana, Cricket Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (16:20 IST)

झूलन और शिखा के कहर से भारत ने जीती सीरीज

झूलन और शिखा के कहर से भारत ने जीती सीरीज - Jhulan Goswami, Shikha Pandey, Smriti Mandhana, Cricket Tournament
मुंबई। झूलन गोस्वामी (30 रन पर चार विकेट) और शिखा पांडे (18 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और ओपनर स्मृति मंधाना (63) के बेहतरीन अर्द्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। 

 
 
भारत ने इंग्लैंड को 43.3 ओवर में 161 रन पर ढेर करने के बाद 41.1 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ओपनर जेमिमा रॉड्रिग्स (0) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया लेकिन मंधाना और पूनम राउत ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर डाल दिया। पूनम 65 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुईं। 
 
मंधाना ने फिर कप्तान मिताली राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब ला दिया। मंधाना ने 74 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए और वह तीसरे बल्लेबाज के रुप में 140 के स्कोर पर आउट हुईं। मिताली ने दीप्ति शर्मा के साथ भारत को 42वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। मिताली ने 69 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 47 और दीप्ति  ने 29 गेंदों में नाबाद छह रन बनाए। 
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों पर लगातार अंकुश लगाए रखा। नताली शिवर को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। नताली ने 109 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए। 
 
ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने 42 गेंदों पर 20 रन और लॉरेन विनफील्ड ने 49 गेंदों पर 28 रन बनाए। नताली आखिरी बल्लेबाज के रुप में 161 के स्कोर पर आउट हुईं। इंग्लैंड की सात बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच पायीं। इंग्लैंड के स्कोर में 16 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। 
 
झूलन गोस्वामी ने 8.3 ओवर में 40 रन पर चार विकेट, शिखा पांडे ने 10 ओवर में 18 रन पर चार विकेट और पूनम यादव ने नौ ओवर में 28 रन पर दो विकेट लिए। भारत को इस जीत से आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए दो अंक मिले और अब वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यह सभी के लिए मुश्किल पिच थी, धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए भी : मैक्सवेल