1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WCL : India Pakistan called off
Last Updated : रविवार, 20 जुलाई 2025 (09:40 IST)

भारत पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, जानिए WCL ने क्यों लिया यह फैसला?

shikhar dhawan
India Pakistan match called off : शिखर धवन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मैच खेलने से इनकार करने के बाद लिजेंड्स चैंपियनशिप का आज होने वाला भारत पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया है।
 
डब्ल्यूसीएल ने एक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल मैच के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले का कार्यक्रम रखा गया था। हालांकि, मैच रद्द करने का फैसला लिया गया है। डब्ल्यूसीएल भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता है। 
 
शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि जो कदम मैंने 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरे लिए देश सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। 
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। सोशल मीडिया पर भी इस मुकाबले को लेकर काफी रोष जताया जा रहा था। टूर्नामेंट से सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह ने नाम वापस लिया था। बताया जा रहा है कि कई अन्य खिलाड़ी मैच खेलने के पक्ष में नहीं थे।
edited by  : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आकाश दीप, अर्शदीप के कवर के तौर पर इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, नीतिश हुए बाहर