शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wasim Jaffar slammed for sympathising with PCB after ECB pulls out
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (10:27 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सहानुभूति दिखाने पर हुई आलोचना तो वसीम जाफर ने किया ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सहानुभूति दिखाने पर हुई आलोचना तो वसीम जाफर ने किया ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक - Wasim Jaffar slammed for sympathising with PCB after ECB pulls out
पूर्व भारतीय सलामी टेस्ट बल्लबाज वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव दिखते हैं। उन्होंने कल इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की आलोचना की। इंग्लैंड ने कल यह साफ किया कि वह पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ऐसा दूसरा देश बन गया जिसने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया हो।
वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा  'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से नाराज होने की वाजिब वजह हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने कोविड काल में इंग्लैंड का दौरा तब किया था जब कोरोना वैक्सीन भी नहीं आई थी। इंग्लैंड का पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों को बहुत कुछ बकाया है। इतना कि कम से कम ईसीबी दौरा तो रद्द नहीं कर सकता था। क्रिकेट न होने पर कोई विजेता नहीं होता।'

पाक प्रेम पर हुई आलोचना

वसीम जाफर का यह तथाकथित पाक प्रेम ट्विटर पर उनको भारी पड़ गया। किसी हैंडल ने उनको 26-11 याद दिलाया तो किसी ने कहा कि पहले तुम भी पाकिस्तान या अफगानिस्तान खेल कर आओ पहले।


आलोचना के बाद ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक कर रहे हैं वसीम जाफर

वसीम जाफर ने बिना जवाब दिए यूजर्स को ब्लॉक करना शुरु कर दिया और इसका भी कई ट्रोल्स ने मजाक उड़ाया।
मुस्लिम खिलाड़ियों और कैंप में नमाज अदा करने के भी लग चुके हैं आरोप
उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन के सेकरेटरी माहिम वर्मा और टीम मैनेजर नवनीत मिश्रा ने यह आरोप जाफर पर लगाए थे। उनमें से एक था कि वह सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ियों को ही तरजीह देते हैं फिर चाहे उनमें खेलने की प्रतिभा हो या न हो।

वहीं दूसरा आरोप यह था कि वह कैंप पर मौलवियों को लाते हैं। वर्मा के बाद यह बात मिश्रा ने भी कही की कैंप में तीन मौलवी आए थे। जाफर ने दोनों को कहा था कि तोनों ही नमाज पढ़ने आए हैं।

वहीं उन पर तीसरा आरोप टीम का स्लोगन बदलने का रहा। पिछले साल तक उत्तराखंड की टीम का नारा था राम भक्त हनुमान की जय लेकिन जाफर के आने के बाद यह गो उत्तराखंड हो गया।हालांकि इन तीनों ही आरोपों का वसीम जाफर ने खंडन किया था।

ऐसा रहा था करियर

भारत की तरफ से 43 वर्षीय जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से 1,944 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 212 रन है।

यह सलामी बल्लेबाज उन कुछ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सेंट लूसिया में 212 रन बनाए थे।

जाफर ने केवल 2 वनडे खेले जिनमें 10 रन बनाए। उन्हें हालांकि घरेलू क्रिकेट विशेषकर रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।वे रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले और 150 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
 
ये भी पढ़ें
राजस्थान और पंजाब के इन खिलाड़ियों को रखिए अपनी फैंटेसी टीम में