• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli to achieve unique 'father-son' duo record
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (17:35 IST)

IND vs WI :Tendulkar के बाद अब Virat Kohli हासिल करेंगे 'पिता पुत्र' का एक अनोखा रिकॉर्ड

virat and sachin 1
India tour of West Indies, 2023 : Sachin Tendulkar और Virat Kohli दोनों का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है, एक जब अलविदा कह रहा था तब दूसरा क्रिकेट के महान खेल में अपनी क्षमता दिखाने के लिए आया था। विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर पुराने रिकॉर्ड तोड़ने और नए रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी वह West Indies के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं। 
भारत इस वक़्त वेस्ट इंडीज दौरे (India tour of West Indies, 2023) पर है और भारतीय टीम World Test Championship (WTC) 2023-25 ​​cycle में अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेगी। 12 जुलाई से Windsor Park Sports Stadium, Dominica में दो मैचों की सीरीज में West Indies टीम से टीम इंडिया का सामना होगा। 
इस टेस्ट में कोहली एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं और यह उपलब्धि है 'घर से दूर टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी का सामना करना (facing a father-son duo in Test cricket away from home)'
 अगर ऐसा हुआ तो Virat, Kohli घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में यह अनोखा रिकॉर्ड हासिल करने वाले Sachin Tendulkar के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। 
 
कौन है यह Father-Son duo?
West Indies Team में सलामी बल्लेबाज टैगेनरीन चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे हैं और कोहली ने भारत के 2011 के वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour of West Indies, 2011) के दौरान शिवनारायण चंद्रपॉल का भी सामना किया था।

 
 
Sachin Tendulkar थे पहले भारतीय 
Father-Son duo का सामना करने वाले पहले भारतीय खिलाडी Sachin Tendulkar हैं, जिन्होंने 1992 में ऑस्ट्रेलिया में Geoff Marsh का सामना किया था और 2011/12 के दौरे में उनके बेटे Shaun Marsh का। 1992 का दौरा ऑस्ट्रेलिया में तेंदुलकर का पहला और मार्श के करियर का आखिरी दौरा था।  वहीँ, 2011/12 का दौरा भारत के खिलाफ Shaun Marsh की पहली टेस्ट सीरीज थी और ऑस्ट्रेलिया में तेंदुलकर की आखिरी सीरीज थी। 
ये भी पढ़ें
भुलाने लायक दिन! 4 साल पहले आज ही भारत पिछले वनडे विश्वकप से हो गया था बाहर