• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli should remove from captaincy trends on twitter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (13:45 IST)

सोशल मीडिया पर उठी कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की मांग #RemoveCaptaincy कर रहा है ट्रेंड

सोशल मीडिया पर उठी कोहली को कप्तानी से हटाए जाने की मांग #RemoveCaptaincy कर रहा है ट्रेंड - virat kohli should remove from captaincy trends on twitter
फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। फाइनल में मिली हार के साथ ही ट्विटर पर एक बार फिर से #RemoveCaptaincy का हैशटैग क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियों का एक अहम केंद्र बन गया है।

वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब-जब टीम इंडिया किसी बड़े इवेंट में हार जाती है तो उसका सारा ठीकरा कप्तान के मत्थे मढ़ दिया जाता है। कोहली तो वैसे भी इस मामले में भारतीय जानते के सबसे खास कप्तान है।

बात किसी सीरीज के हारने की हो या आईसीसी इवेंट के नॉकआउट एक्शन की। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा ही देखने को मिला। दुनियाभर के फैंस और विशेषतौर पर विराट कोहली के आलोचकों ने तो भारत के मुकाबला हारने से पहले ही कप्तान साहब को अपने निशाने पर ले लिया।

इन चुनिन्दा मीम्स और ट्वीटस के जरिए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट फैंस इस हार के बाद कितने निराश है। 















कुछ फैंस का अभी भी ऐसा मानना है कि विराट कोहली की जगह टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बना देना चाहिए।




ये भी पढ़ें
कोहली ने दिए टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत, केन ने कहा खास है यह अहसास