गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli become no 1 batsman in icc test ranking
Written By
Last Updated : रविवार, 5 अगस्त 2018 (14:22 IST)

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज, उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बने

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज, उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बने - virat kohli become no 1 batsman in icc test ranking
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विराट कोहली पहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।
 
 
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ यह स्थान हासिल किया। कोहली 934 रेटिंग पॉइंट लेकर शीर्ष पर हैं जबकि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ 929 रेटिंग पॉइंट लेकर दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।
 
 
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 31 रन से हार गई लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में उम्दा खेल दिखाया और सबसे ज्यादा (पहली पारी 149 और दूसरी में 51 रन) रन अपने नाम किए। कोहली दोनों टीमों की तरफ से मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। साल 2011 के बाद यह पहली बार है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है।
 
विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने साल 1979 में 916 रेटिंग अंक हासिल किए थे। टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर काबिज होने वाले विराट भारत के 7वें बल्लेबाज हैं।
 
 
भारत की ओर से कोहली से पहले टेस्ट रैंकिंग में यह उपलब्धि सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावसकर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़कर अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां