ऋषिकेश में विरुष्का ने किया संतो के लिए भंडारे का आयोजन, जिस गुरु से मिले उनका है PM मोदी से कनेक्शन
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से काफी धर्म स्थल पर जाते दिखाई दिए हैं जिसमे बाबा नीम करोली धाम और वृन्दावन भी शामिल हैं। इस बार वे अपनी माता सरोज कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शीशमझाड़ी स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु, स्वामी दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित आश्रम में पहुंचे। कोहली और अनुष्का ने आश्रम का यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी टेस्ट श्रृंखला से कुछ दिन पहले किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में कोहली का नाम शामिल है। पहला टेस्ट नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होना है।
विराट कोहली सोमवार की सुबह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर क्षेत्र के एक रिजॉर्ट मे पहुंचे। शाम को विराट , अनुष्का शर्मा और सरोज कोहली ने दयानंद आश्रम पहुंचकर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद का आशीर्वाद लिया। विराट ने अपनी माता और पत्नी सहित समाधि स्थल के दर्शन किए और करीब 20 मिनट ध्यान भी किया। विराट से पहले भी इस समाधी स्थल पर रजनीकांत जैसे कई सितारे और राजनेता भी आ चुके हैं।
आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि विराट और उनका परिवार आश्रम पद्धति के अनुरूप ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। वह आश्रम में सुबह सात से नौ बजे तक होने वाली नियमित योग क्लास में भी शामिल होंगे। इसके अलावा दोनों युगलों ने संतो को के लिए भंडारे का आयोजन भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नीम करोली बाबा के दर्शन के बाद कोहली ने लगातार 2 वनडे में शतक बनाए थे। फैंस यह आशा कर रहे हैं कि इस बार भी विराट कोहली के बल्ले से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन निकलेंगे। कई समय से कोहली टेस्ट में बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। देखना होगा ऐसा होता है या नहीं। बहरहाल कुछ ऐसे ट्वीट्स फैंस द्वारा देखने को मिले।