• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T-10 Cricket League, Virendra Sehwag, Kumar Sangakkara
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (19:57 IST)

टी-10 लीग में रंग भरेंगे सहवाग, संगकारा, अफरीदी

टी-10 लीग में रंग भरेंगे सहवाग, संगकारा, अफरीदी - T-10 Cricket League, Virendra Sehwag, Kumar Sangakkara
शारजाह। धुरंधर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज एक मंच पर उतरने जा रहे हैं और इस बार ये खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे नए प्रारूप टी-10 लीग में रंग भरने जा रहे हैं।


शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 14 से 17 दिसंबर तक पहली बार टी-10 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा जहां दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी एक साथ जुटेंगे। इस लीग को लेकर उत्साह अभी से देखा जा रहा है और स्टेडियम के आसपास इन सभी क्रिकेटरों के काफी बड़े-बड़े पोस्टर बैनर भी यहां लगाए गए हैं।

सर्वाधिक वनडे मैच आयोजित करने के लिए रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कर चुके शारजाह स्टेडियम को भी इस लीग के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। वहीं आईपीएल की तरह ही विभिन्न टीमों पर आधारित इस लीग की टीमों ने भी समर्थक जुटाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। वहीं मैच को रोमांचक बनाने के लिए विकेट को इस तरह से तैयार किया गया कि यहां बड़े स्कोर बन सकें। ऐसे में साफ है कि टी-10 लीग में चौके-छक्कों की बरसात होना तय है।

वैसे भी भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ सहवाग, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान और संगकारा जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा हैं जो बड़ी पारियों के लिए जाने जाते हैं। शारजाह क्रिकेट क्लब के प्रबंध निदेशक मज़हर खान ने कहा, हमने विकेट को ऐसे तैयार किया है कि यहां बड़े स्कोर बनाए जा सकें। हमने ऐसी पिच को चुना है, जहां हमारे ये क्रिकेटर स्टेडियम में बैठे दर्शकों को बड़े स्कोर से प्रभावित कर सकें और फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिले।

अफरीदी लीग में पख्तून टीम के कप्तान हैं और उन्होंने शारजाह मैदान को विशेष बताते हुए कहा कि जब उन्हें टी-10 लीग के बारे में बताया गया तो वे इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। इस लीग में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह पर गुलाबी के बजाय सफेद गेंद से खेला जाएगा। आयोजकों ने टूर्नामेंट में विशेष कूकाबूरा गेदों का इंतजाम किया है। इसके अलावा एलईडी बेल्स का उपयोग भी किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के 'तिहरे डबल' से भारत ने की बराबरी