• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Lyon, Sydney, Ravichandran Ashwin, Indian bowler
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (17:31 IST)

नाथन लियोन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं भारतीय गेंदबाज अश्विन

नाथन लियोन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं भारतीय गेंदबाज अश्विन - Nathan Lyon, Sydney,  Ravichandran Ashwin, Indian bowler
सिडनी। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं लेकिन उनके एक्शन की नकल करना मूर्खतापूर्ण होगा।
 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद अश्विन ने यहां इस बारे में कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन को काफी पसंद करते हैं लेकिन सभी का गेंदबाजी करने का अलग तरीका होता है और इसकी नकल करना मूर्खतापूर्ण होगा। 
 
लियोन को पारंपरिक तरीके से गेंदबाजी करने और उनकी ओवर स्पिन गेंदों के लिए जाना जाता है जो ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर काफी कारगर साबित होती हैं जबकि अश्विन अधिकतर स्टम्प्स के निकल गेंदबाजी करने और उपमहाद्वीपीय पिचों के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं। दोनों ने लगभग एक समय अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और उनकी तुलना भी अकसर हेाती रहती है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लियोन ने करियर में 32.21 के औसत से 318 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम 25.44 के औसत से 336 टेस्ट विकेट हैं।

हालांकि हालिया समय में अश्विन को विदेशी पिचों पर उनकी गेंदबाजी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। इस वर्ष इंग्लैंड दौरे में भी अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और साउथम्प्टन में चौथे टेस्ट में तो वह केवल तीन विकेट ही निकाल सके थे। 
 
अश्विन ने कहा कि वह लियोन की गेंदबाजी को पसंद करते हैं लेकिन गेंदबाजी करना पेचीदा काम है जिसमें कई तरह की तकनीकी पहलू शामिल होते हैं। वह अपना स्वभाविक खेल छोड़कर अन्य खिलाड़ियों की तरह गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, हम दोनों ने अपना टेस्ट करियर एक समय पर शुरू किया था। लियोन ने पिछले कुछ वर्षो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं उनसे क्या सीख सकता हूं इस पर सवाल है। लेकिन सीरीज़ में आगे उनसे कड़ी चुनौती मिलेगी। 
 
अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा, किसी के भी गेंदबाजी एक्शन की नकल करना बहुत मुश्किल होता है। हम किसी के एक्शन और तकनीक की बात कर रहे हैं।

यह मूर्खतापूर्ण लगता है जब लोग ओवर स्पिन या साइड स्पिन की बातें करते हैं। आपको अपनी क्षमताओं के हिसाब से खेलना चाहिए। आप इशांत शर्मा से वर्नोन फिलेंडर की तरह गेंदबाजी करने के लिए नहीं कह सकते हैं। ऐसा नहीं हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा, सभी को अपनी क्षमताओं में भरोसा होना चाहिए। मैं इसी से टेस्ट करियर में 350 विकेट ले सका हूं। हमें इसी तरह से आगे बढ़ना होगा और आगे ऐसे ही सीखते रहना होगा। अश्विन ने सिडनी में मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाजों की तुलना में किफायती प्रदर्शन किया और 63 रन पर एक विकेट लिया। उन्होंने एक गेंदबाज को रनआउट भी किया। 
 
मैच को लेकर अश्विन ने कहा, बॉल अच्छी तरह आ रही थी। मैंने पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हमारे लिए अगले चार से पांच दिन तैयारी के होंगे जिसमें हम खेल को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पिचें सपाट रह सकती हैं और भारत के गेंदबाजी आक्रमण को सत्र दर सत्र नियंत्रित खेल दिखाना होगा। अश्विन ने कहा कि गेंदबाजों को एक टीम की तरह खेलना होगा और मिलकर विकेट निकाले होंगे।
ये भी पढ़ें
फिक्सिंग के कारण बर्खास्त एजाज अहमद को पीसीबी ने बनाया कोच