• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sri lanka announced there squad for india series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (21:27 IST)

IND v SL: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सामने आई श्रीलंका की टीम, दासुन शनाका को मिली कप्तानी

IND v SL: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सामने आई श्रीलंका की टीम, दासुन शनाका को मिली कप्तानी - sri lanka announced there squad for india series
श्रीलंका ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवर श्रृंखला के लिए अपनी 25 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। दासुन शनाका टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि धनंजय द सिल्वा को उप कप्तान बनाया गया है।

अनकैप्ड लाहिरू उदारा, शिरन फर्नांडो और ईशान जयरत्ने को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा कंधे की चोट के कारण पूरी सफेद गेंद श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, जबकि घुटने की चोट से उबर रहे बिनुरा फर्नांडो एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, हालांकि वह टी-20 सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के बाद उसके शिविर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भारत-श्रीलंका सीरीज को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। मूल रूप से 13 जुलाई को शुरू होने वाली यह सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी। तीन वनडे मैचों के बाद 25 जुलाई को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। श्रृंखला के सभी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होंगे।

 
श्रीलंका के लिए काफी अहम सीरीज

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। हाल फिलहाल के समय में श्रीलंका ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में काफी निराशाजनक खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में टीम को 2-1 मिली हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इंग्लैंड दौरे पर भी तीनों एकदिवसीय में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि, पिछले चार सालों में श्रीलंका बोर्ड ने वनडे में सात कप्तानों को बदला है। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि, श्रीलंकान क्रिकेट कितने बुरे दौरे से गुजर रहा है।

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय द सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसानका, चरिथ असलंका, वनिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो (केवल टी20 सीरीज के लिए), दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, शिरान फर्नांडो, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।
ये भी पढ़ें
टोक्यो पहुंची भारत की एकमात्र वेटलिफटर-मीराबाई चानू, गरीबी के बावजूद दिलचस्प रहा खिलाड़ी बनने का सफर