शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan feels touring India is a hell of a task
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (17:55 IST)

संन्यास की घोषणा के बाद बोले शाकिब, भारत का टेस्ट दौरे से 'तौबा-तौबा'

भारत का दौरा करना मुश्किल, पिचें ज्यादा मायने नहीं रखतीं : शाकिब

Shakib al hasan
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि भारत का टेस्ट दौरा करना सबसे कठिन है और उनके स्टार खिलाड़ियों को देखते हुए पिचों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।बांग्लादेश 2000 के बाद से भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत की कोशिश में है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुकी हैं, जिसमें भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं जबकि बाकी 2 मैच ड्रॉ रहे।

जब शाकिब से पूछा गया कि क्या भारत का दौरा सचमुच कठिन होता है तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दूसरे देशों को देखें तो वे कभी-कभार एक या दो मैच हार जाते हैं। लेकिन भारत में, आप उन्हें टेस्ट मैचों में हारते हुए शायद ही देखते हो। इसलिये आप सही हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बांग्लादेश में वनडे श्रृंखला में उनके खिलाफ जीत हासिल की। हम बांग्लादेश में टेस्ट मैच में उनके खिलाफ मैच जीतने के बहुत करीब थे। टेस्ट क्रिकेट में हमें वैसी सफलता नहीं मिली है जिसकी हम कोशिश में जुटे हैं। कल हमारे पास एक और मौका होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चेन्नई में हमने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया। लेकिन साढ़े तीन दिन में मैच खत्म करना हमारे लिए आदर्श नहीं था। हमें लगा कि हम उनसे बेहतर टीम हैं। इसलिए हमें कल के मैच में यह दिखाना होगा। ’’

बांग्लादेश ने भारत आने से पहले पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था।शाकिब ने दोनों टीमों के बीच तुलना करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की टीम अपेक्षाकृत नई टीम है। अनुभव के मामले में कहूं तो हमें उनसे ज्यादा अनुभव है। और टेस्ट क्रिकेट में मुझे लगता है कि यह एक बहुत अहम भूमिका निभाता है। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvsBAN टेस्ट पर इंद्रदेव की नजर, कितने घंटे या दिन हो सकते हैं खराब?