मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar to initiate legal proceedings against Big Daddy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (11:04 IST)

कसीनो ब्रांड ने सचिन का फोटो लगाकर मोल ली मुसीबत, तेंदुलकर करेंगे केस

कसीनो ब्रांड ने सचिन का फोटो लगाकर मोल ली मुसीबत, तेंदुलकर करेंगे केस - Sachin Tendulkar to initiate legal proceedings against Big Daddy
मुंबई: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पता चला है कि गोवा के एक कसीनो ‘बिग डैडी’ ने प्रचार के लिए तेंदुलकर की तस्वीरों का उपयोग किया। बता दें कि इस महान क्रिकेटर ने आजीवन जुआ, तंबाकू और शराब का विज्ञापन नहीं किया।

तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मेरी कानूनी टीम जरूरी कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन मुझे लगा कि यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है।' उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन दिखाये जा रहे हैं, जिसमें बदली हुई तस्वीर के साथ मुझे एक कसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है।’
तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रचार नहीं किया है। यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का उपयोग लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।’

ट्विटर पर दुनिया से सबसे 50 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल है सचिन

कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की सालाना रिचर्स के मुताबिक भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  साल 2021 में ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हैं।
 
दाएं हाथ के महान बल्लेबाज तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली थी।

शोध में तेंदुलकर को इस सूची में शामिल करने के लिए उनके ‘वंचित तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम, उनके लिए आवाज उठाने और उचित अभियानों के लिए आगे रहने, उनके काम के बाद उनके प्रेरित प्रशंसकों और उनके साझेदार ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियानों’ का हवाला दिया गया था।
 
राज्यसभा के भी सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े रहे हैं और 2013 में उन्हें दक्षिण एशिया का दूत नियुक्त किया गया था। तेंदुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों जगह स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई पहल का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें
गांगुली और द्रविड़ पर वार कर बुरे फंसे साहा, तोड़ा यह नियम, अब देनी होगी सफाई