• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. SA20 2024 Live telecast, When and where to watch South Africa's T20 League on TV and streaming
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2024 (16:00 IST)

SA20 : आज से साउथ अफ्रीका लीग का आगाज, IPL की 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

IPL Franchise स्वामित्व वाली टीमों के बीच खेली जाएगी SA20 League, जानें Time, Schedule, Team और Live Streaming से जुडी डिटेल

SA20 Photo with captains know the timings
Image Source : Betway SA20 X Account

  • SA20 की सभी टीमें IPL फ्रेंचाइजी की
  • भारत में हैं सबसे ज्यादा फैन्स 
  • जानें कब कहाँ और कैसे देख सकेंगे SA20

Know Everything about SA20 League : दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग (SA20) आज (10 जनवरी) से शुरू होने जा रही है। IPL के बाद कई टी20 लीग अस्तित्व में आईं और यह जानना बहुत मुश्किल होता जा रहा है कि कोनसी लीग कोनसी है लेकिन South Africa की SA20 League ने पिछले साल अपने पहले सीज़न में इतना प्रभाव डाला कि Fans इसे भूल नहीं पाएंगे और ख़ास कर Indian Fans इस लीग के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि सभी टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchise) की हैं।

जब नीलामी हुई तो आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सभी 6 टीमों को खरीद लिया। पहले सीज़न में एडेन मार्कराम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स ने ट्रॉफी जीती थी और उनकी टीम Sunrisers Eastern Cape आज पहला मैच Joburg Super Kings के खिलाफ रात 9 बजे Gqeberha में खेलेगी।

लीग 1 महीने तक चलेगी और इसका फाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा। इस लीग में साउथ अफ्रीका के लगभग सारे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से भी खिलाड़ी नज़र आएंगे। South Africa Team के चयनकर्ताओं की नजर T-20 World Cup 2024 के Quinton de Kock, Faf du Plessis और Rilee Rossouw पर रहेगी
एक महीने तक 34 मुकाबले
लीग स्टेज के दौरान कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद आईपीएल की ही तरह तीन प्लेऑफ मुकाबले होंगे और आखिरी में फाइनल होगा। आईपीएल की ही तरह हर शनिवार दो मुकाबले रहेंगे, बाकी हर दिन एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। सारे मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होंगे और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन एक मुकाबला शाम 5 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा। 
 
लीग चरण के मैच 10 जनवरी से 4 फरवरी तक खेले जाएंगे। प्लेऑफ़ 6, 7 और 8 फरवरी को खेले जाएंगे और अंतिम सेट 10 फरवरी से शुरू होगा।
 
प्रत्येक टीम लीग चरण में 10 मैच खेलेगी, डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से दो बार खेलेगी। टॉप दो टीमें 6 फरवरी को पहले क्वालीफायर में खेलेंगी। क्वालीफायर 1 का विजेता फाइनल में पहुंचेगा। एलिमिनेटर 7 फरवरी को खेला जाएगा, 8 फरवरी क्वालीफायर 2 की तारीख है, जहां क्वालीफायर 1 का हारने वाला और एलिमिनेटर का विजेता एक-दूसरे से भिड़ेंगे। क्वालीफायर 2 का विजेता 10 फरवरी को फाइनल में क्वालीफायर 1 के विजेता से भिड़ेगा।
 
 
टीमों के नाम 
Pretoria Capitals, MI Cape Town, Paarl Royals, Sunrisers Eastern Cape, Joburg Super Kings, Durban Super Giants
 
 सभी टीमों का स्वामित्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मालिकों के पास है। यहां Aiden Markram, Faf Duplessis, Keshav Maharaj, Kieron Pollard, Wayne Parnell और David Miller कप्तानी करते हुए नजर आएंगे
 
 
SA20 2024: कहां देखें? (Where to Watch SA20 Live Streaming)
टूर्नामेंट के दूसरे सीज़न को दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी देख सकते हैं। यह विभिन्न देशों में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उपलब्ध होगा। नीचे उन देशों और प्लेटफार्मों की सूची दी गई है जहां प्रशंसक लीग को लाइव देख सकते हैं।
 
 
India: JioCinema (streaming) and Sports 18 (TV channel)
 
South Africa: Super Sport
 
Australia: Foxtel
 
UK: Sky Sports Cricket, Sky Sports Mix
 
Asia, Oceania, Europe, North America, South America: ICC.tv
 
ये भी पढ़ें
मलेशिया ओपन का पहला मैच जीता सात्विक और चिराग की जबरिया जोड़ी ने