टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेे रोहित शर्मा, कोहली को पछाड़ा
लखनऊ:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।रोहित ने गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ दो चौकों और एक छक्के की मदद से 32 गेंदों पर 44 रन की पारी खेल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
123 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 32.74 के औसत से उनके अब 3307 रन हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल 112 मैचों में 3299 रनों के साथ दूसरे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 97 मैचों में 3296 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
रोहित ने कितनी तेजी से मार्टिन गुप्टिल और विराट कोहली को इस मायने में पीछे छोड़ा है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल नवंबर में हुई भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान कीवी सलामी बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बने थे और तब रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर थे।
कोहली से कोसों आगे निकलने का मौकारोहित शर्मा विराट कोहली से टी-20 में ही आगे नहीं निकले हैं। बल्कि अब उनको कोसो दूर छोड़ने का मौका भी उनके पास है। रोहित शर्मा तो लंका के खिलाफ तीनों टी-20 खेलेंगे लेकिन विराट कोहली इस सीरीज से बाहर हैं। इसका मतलब यह है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा से पार जाना नामुमकिन भी हो सकता है। बशर्ते रोहित शर्मा अगले 2 टी-20 में सस्ते में आउट नहीं हुए तो। वहीं न्यूजीलैंड टीम अभी टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। मार्टिन गुप्टिल को भी हाल फिलहाल रोहित से आगे निकलने का मौका नहीं मिलने वाला है।
हिट मैन रोहित महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद बतौर कप्तान एक हजार टी-20 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बनने से अब महज 19 रन दूर हैं।
सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की बात करें तो इस सूची में पाकिस्तान के अनुभवी एवं सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अब तक सर्वाधिक 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2435 रन बनाए हैं।
कप्तानी संभालने के बाद भारत को टी-20 में बनाया नंबर 1आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत ने 269 रेटिंग अंकों और 10,484 ओवरऑल अंकों के साथ इंग्लैंड को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड 269 रेटिंग अंकों और 10,474 ओवरऑल अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत के पास हालांकि शीर्ष स्थान के लिए बेहद छोटी बढ़त है। वहीं पाकिस्तान 266 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में शीर्ष पर अपनी बढ़त को बढ़ाने का मौका होगा। वहीं इंग्लैंड अगली टी-20 सीरीज जुलाई में भारत के खिलाफ खेलेगा। अगर इसका पूरा श्रेय रोहित शर्मा को दिया जाए तो अतिशियोक्ति नहीं होगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी की खास बात यह रही है कि जब जब स्थिति भारत के खिलाफ गई है वह घबराए नहीं है और टीम ने जल्द वापसी की है।